जालौन: जिला में आटा ग्राम प्रधान द्वारा अनोखी पहल की शुरुआत की गई है. यह पहल सुकन्या मंगला योजना के तहत की गई है. जिसमें जन्म से 10 साल की उम्र तक की कन्याओं के लिए प्रधान द्वारा पहली किश्त सुकन्या समृद्धि योजना में जमा कर उनके खाते खुलवाये गये हैं. खोलें गए खातों में 1 लाख 68 हजार रुपए जमा किए जाएंगें. कन्याओं की आयु 21 वर्ष होने पर उनकी शादी के समय 6 लाख 41 हजार 92 रुपए की धनराशि दी जायेगी. चमारी गांव में इस योजना के तहत ग्राम प्रधान ने लगभग 100 कन्याओं के खाते खुलवाये हैं.
ये भी पढ़ें:जालौन: रोजगार मेले में पहुंचीं 24 कंपनियां, युवाओं ने जोश के साथ किया प्रतिभाग
धनराशि से आसानी से माता पिता अपनी कन्याओं की शादी कर सकेंगे. इस राशि को आयकर से मुक्त रखा जाता है. गांव की बच्चियों के लिए 250 रुपए का डाक घर का सुकन्या समृद्धि का खाता खुलवा कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.