उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: प्रधान की अनोखी पहल, बच्चियों को मिली सुकन्या योजना की सौगात - jalaun latest news in hindi

यूपी के जालौन में आटा ग्राम प्रधान ने सुकन्या मंगला योजना के तहत लगभग 100 कन्याओं के खाते खुलवाये हैं. कन्याओं को शादी के समय 6 लाख 41 हजार 92 रुपए की धनराशि दी जायेगी.

etv bharat
बच्चियों को मिली सुकन्या योजना की सौगात

By

Published : Dec 21, 2019, 8:58 PM IST

जालौन: जिला में आटा ग्राम प्रधान द्वारा अनोखी पहल की शुरुआत की गई है. यह पहल सुकन्या मंगला योजना के तहत की गई है. जिसमें जन्म से 10 साल की उम्र तक की कन्याओं के लिए प्रधान द्वारा पहली किश्त सुकन्या समृद्धि योजना में जमा कर उनके खाते खुलवाये गये हैं. खोलें गए खातों में 1 लाख 68 हजार रुपए जमा किए जाएंगें. कन्याओं की आयु 21 वर्ष होने पर उनकी शादी के समय 6 लाख 41 हजार 92 रुपए की धनराशि दी जायेगी. चमारी गांव में इस योजना के तहत ग्राम प्रधान ने लगभग 100 कन्याओं के खाते खुलवाये हैं.

बच्चियों को मिली सुकन्या योजना की सौगात.

ये भी पढ़ें:जालौन: रोजगार मेले में पहुंचीं 24 कंपनियां, युवाओं ने जोश के साथ किया प्रतिभाग



धनराशि से आसानी से माता पिता अपनी कन्याओं की शादी कर सकेंगे. इस राशि को आयकर से मुक्त रखा जाता है. गांव की बच्चियों के लिए 250 रुपए का डाक घर का सुकन्या समृद्धि का खाता खुलवा कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.

- जय प्रकाश द्विवेदी, प्रधान प्रतिनिधि

डाक विभाग और प्रधान चमारी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस विशाल सुकन्या मेले में चमारी ग्राम की आधा सैकड़ा से अधिक कन्याओं के खाते खोले गए हैं. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत प्रधान चमारी के द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय है.
-राजीव तिवारी, सहायक डाक अधीक्षक

ये भी पढ़ें:जालौन: मुआवजे को लेकर किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details