जालौनः आटा थाना क्षेत्र के जोराखेड़ा गांव में 4 दिन पहले युवक किसान की गोली मारकर हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया किसान रमाकांत के साथ अभियुक्तों का विवाद हो गया था.
जालौन: किसान की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, तीन हत्यारोपियों को भेजा जेल - police sent three accused to jail
यूपी के जालौन में चार दिन पहले हुई किसान की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनों ने अपने जुर्म कबूल कर लिए हैं.
मामले में मृतक किसान की पत्नी ने गांव के दो युवकों सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी दुष्यंत, प्रीतम और अवधेश कुमार ने बताया मृतक रमाकांत के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
आरोपियों ने बताया कि एक सप्ताह पहले मारपीट भी हुई थी. मौके का फायदा उठाकर उन्होंने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है.