जालौन:झांसी जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र में19 साल के एक युवक का शव मिला. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. शव को गांव में लाए जाने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और शव को गांव में ही रखकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे.
इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और किसी तरह मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि ग्राम बसोब में भाई दूज यानी 20 मार्च की रात को गांव के रहने वाले कुंवर लाल का 19 वर्षीय पुत्र सुनील अचानक गायब हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं लगा. इसके बाद 22 मार्च को परिजनों ने कोतवाली में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
यह भीपढ़ें: छेड़खानी से तंग नाबालिग छात्रा ने की खुदकुशी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने की तुरंत कार्रवाई:परिजनों ने गांव के ही निवासी पंकज, रविंद्र और बबलू पर अगवा करने आरोप लगाते हुए नामजद किया था. लेकिन गुरुवार को झांसी जनपद में सुनील का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया, इसके बाद कोंच पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को उसके गांव बसोब लेकर आई, लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. परिजनों की मांग थी कि हत्यारोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कोंच कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और हत्यारोपी पंकज, बबलू और रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों के खिलाफ अपहरण, हत्या और साक्ष्य मिटाने समेत 34 पुलिस एक्ट की धाराऔं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. तब जाकर मामला ने शांत हुआ और परिजन अंतिम संस्कार करने को राजी हुए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप