जालौन: जिले मंगलवार की बीती देर रात को झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे-27 पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां दो ट्रकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों ट्रकों में आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना फायर सर्विस को दी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. दोनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्या है पूरा मामला
- नेशनल हाईवे-27 पर देर रात कानपुर की ओर से एक खाली ट्रक आ रहा था.
- ट्रक चालक को नींद आ गई. जिसके कारण ट्रक दूसरी साइड में जा घुसा.
- इस दौरान झांसी की तरफ से गिट्टी भरकर आ रहे ट्रक में टक्कर हो गई.
- इस टक्कर से दूसरे ट्रक का डीजल टैंक फट गया.
- टक्कर से निकली चिंगारी से दोनों ट्रकों मे आग लग गई.
- इस हादसे में चालक और क्लीनर घायल हो गए.
- घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.