उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन: डीएम ने उरई जिला कारागार का किया निरीक्षण, अनुपस्थित मिले कर्मचारी

यूपी के जालौन में डीएम डॉ. मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने उरई जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जेल के अधिकारी गायब मिले और सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं थी. वहीं डीएम ने गायब अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के करने की बात कही है.

etv bharat
उरई जिला कारागार

By

Published : Nov 29, 2019, 1:00 AM IST

जालौनः उरई जिला कारागार में गुरूवार को जालौन के डीएम डॉ. मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार द्वारा अचानक छापेमारी की गई. इस छापेमारी से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान जेल अधिकारी गायब मिले. कारागार में सफाई व्यवस्था सही न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई.

डीएम ने उरई जिला कारागार का किया निरीक्षण.
निरीक्षण के दौरान जेल के अधिकारी और कर्मचारी गायब होने पर डीएम ने खाफी नाराजगी जाहिर की. डीएम ने जेल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जेल में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक न होने पर उसे दुरुस्त कराने की बात कही. डीएम ने जेल में आये नये कैदियों के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही अधीनस्थों को निर्देश दिए कि जेल में जो भी विशेष कैदी ट्रांसफर होकर आये हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जाये, जिससे उनकी हर हरकत की जानकारी शासन को दी जा सके.

पढ़ेंः-जालौन: दिनदहाडे़ युवक का अपहरण, एसपी ने किया तीन टीमों का गठन

कुछ लोग अनुपस्थित मिले हैं, उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. नए कैदियों पर सख्त निगरानी की बात कही गई है. जेल के अंदर परिजनों के मिलाई के दौरान किसी भी शख्स से पैसा लिया जाता है और इसकी शिकायत मिलती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए हमें कोई गुप्त रूप से भी बता सकता है.
-डॉ. मन्नान अख्तर, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details