उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सव : हर घर तिंरगा अभियान की तैयारियां तेज, पूरे प्रदेश में हर दिन लहरा रहे तिरंगे - 75th anniversary of independence

देश-प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत यूपी सरकार हर घर तिरंगा अभियान चला रही है. इस अभियान को सफल और यादगार बनाने के लिए प्रदेश भर में युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रहीं हैं.

आजादी का अमृत महोत्सव
आजादी का अमृत महोत्सव

By

Published : Aug 8, 2022, 7:31 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 10:41 PM IST

गाजीपुर/लखनऊ/जालौन/वाराणसी/(ईटीवी भारत डेस्क):आजादी की 75वीं वर्षगांठ के स्वर्णिम अवसर पर देश-प्रदेश में तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में यूपी सरकार 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के तहत 'हर तिरंगा अभियान' चला रही है. हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं. प्रदेश सरकार ने हर जनपद को हर घर तिरंगा अभियान का लक्ष्य तय किया है. शासन-प्रशासन की इस पहले में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

गाजीपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा :
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को गाजीपुर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के तहत भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. कार्यक्रम का आयोजन गाजीपुर जिलाधिकारी एम पी सिंह व एसपी रोहन पी बोत्रे ने किया. हर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए तिरंगा यात्रा का शुभारंभ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआबाग से हुआ. तिरंगा यात्रा को जिलाधिकारी एम पी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. तिरंगा यात्रा के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं एनसीसी कैडेट्स ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया.

गाजीपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा


प्रदेश की राजधानी में 75 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से की गई तिरंगा फहराने की अपील :
एलडीए की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सोमवार को प्राधिकरण भवन स्थित सभागार में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब ने 75 साल से अधिक उम्र के लोगों से स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने की अपील की. उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की, कि वह आजादी के 'अमृत महोत्सव' के तहत आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लें और इस राष्ट्रीय उत्सव को यादगार बनाने में सहयोग दें.

डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि आजादी अमृत महोत्सव के तहत 14, 15 व 16 अगस्त को हजरतगंज में कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है. इसमें एक सांस्कृतिक मंच भी बनेगा, जिसमें नृत्य, संगीत व नाटक के मंचन समेत विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को इस मंच पर बुलाकर सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा 1090 चौराहे के पास एक खुला मंच उपलब्ध कराया जाएगा, जहां आरडब्ल्यूए के लोग अपने स्तर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करवा सकेंगे. साथ ही अपने क्षेत्र में रहने वाले 75 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वृद्धजनों को सम्मानित करें और उनके हाथों से ध्वजारोहण करवाएं.

जालौन में फहराए जाएंगे 5 लाख 50 हजार तिरंगे :
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर यूपी सरकार 'हर घर तिरंगा' अभियान(Har Ghar Tiranga Campaign) चला रही है. इस अभियान के तहत शासन ने जालौन जनपद में 5 लाख 50 हजार झंडे लहराने का लक्ष्य रखा है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहा है. शासन की तरफ से जालौन जिला प्रशासन को 2 लाख 50 हजार झंडे उपलब्ध कराए गए हैं. जबकि 2 लाख 50 हजार झंडे स्वयं सहायता समूह के जरिए बनाए जा रहे हैं. समय से झंडे तैयार हो सकें, इसके लिए जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने कदौरा विकास खंड के छौंक ग्रामसभा जाकर लोगों को डंडा बनाने के लिए प्रेरित किया.

जालौन में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियां तेज

वाराणसी में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बेसिक शिक्षा विभाग को सौंपे 1100 तिरंगे :
यूपी सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने के लिए अब समाजिक संगठन और आम लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को वाराणसी में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राकेश सिंह को 1100 तिरंगे सौंपे. संगठन के कार्यकारी जिला अध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया कि 'हर घर तिरंगा' अभियान की सफलता के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने 5 हजार तिरंगा बेसिक शिक्षा विभाग को सौंपने का लक्ष्य रखा है. विभाग को अब तक 4500 तिरंगे उपलब्ध कराए जा चुके हैं. शेष तिरंगे जल्द ही बेसिक शिक्षा विभाग को उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

रामपुर जनपद में महिलाओं को बांटे गए तिरंगे
'हर घर तिरंगा' अभियान में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहीं हैं. इसी कड़ी में आज गणपति प्लाइवुड फैक्ट्री में महिलाओं को तिरंगा वितरित किए गए. तिरंगा वितरण के दौरान महिलाओं से घर-घर तिरंगा लगाने की अपील की गई.

मुरादाबाद में हर मेडिकल और क्लीनिक पर लहराया राष्ट्रीय ध्वज
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पूरा देश खुशियां मना रहा है. देश-प्रदेश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 'आजादी के अमृत महोत्सव' कार्यक्रम से तहत यूपी सरकार 'हर घर तिरंगा' अभियान चला रही है. सरकार के इस अभियान में आम जन से लेकर हर प्रोफेशन व सामाजिक संगठन उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में आज मुरादाबाद में 'कैमिस्ट ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन' संगठन ने आजादी के नाम एक कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस के दिन हर मेडिकल स्टोर व क्लीनिक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संकल्प लिया.

अमरोहा में DM व SP ने जागरुकता वैन को दिखाई हरी झंडी
अमरोहा जनपद में आज डीएम और एसपी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान की जागरुकता वैन को रवाना किया. जिला अधिकारी बीके त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगे ने कलेक्ट्रेट परिसर से जागरुकता वैन को हरी झंडी दिखाई. यह वैन जनपद के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर लोगों को जागरुक करेगी.डीएम बीके त्रिपाठी ने बताया कि प्रचार वाहन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाएगा और आम लोगों को 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने के लिए जागरुक करेगा.

हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए भदोही में DM ने रवाना की जागरुकता वैन :
आजादी के 'अमृत महोत्सव' के तहत भदोही में सोमवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. सोमवार की शाम करीब 6 बजे ज्ञानपुर विकासखंड के कुसौली ग्राम सभा से सैकड़ों बाइक सवार लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली. यह तिरंगा यात्रा का दानूपुर अमिलहरा विंदनगर पहुंचकर समापन हो गया. इसके अलावा प्रदेश सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान को सफल बनाने के लिए भदोही जिलाधिकारी ने एलईडी जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जागरुकता वैन जनपद के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों को देश प्रेम के प्रति जागरुक करेगी.

इसे पढ़ें- आजादी का अमृत महोत्सव : पहली बार प्रदेश के 58 हजार से ज्यादा ग्राम सचिवालयों में फहराया जाएगा तिरंगा

Last Updated : Aug 8, 2022, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details