जालौन: कोरोना को लेकर जिले में लागू किये गए लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. लॉकडाउन का सही से पालन नहीं होने की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने दल बल के साथ एट कस्बे में जाकर लोगों को इसका पालन करने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही कहा कि दिया कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के साथ अपर जिला अधिकारी प्रमिल कुमार सिंह एट नगर पहुंचे जहां उन्होंने अनाउंसमेंट करते हुए लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही कहा कि जरूरत के समय ही घरों से बाहर निकलें.
जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय दिया गया है. डीएम ने कहा कि अगर कोई इसके अलावा अनावश्यक घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.