उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन में ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई - एआरटीओ

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में जिला प्रशासन ने ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की है. इसके तहत 15 ट्रकों को सीज कर पांच लाख से अधिक का राजस्व वसूला गया है.

जालौन
ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई

By

Published : May 27, 2020, 10:55 PM IST

जालौन: लॉकडाउन 4.0 में प्रदेश सरकार की ओर से राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से पट्टे धारकों को खनन की अनुमति मिल गई. इसके बाद से खदान मालिक ओवरलोड ट्रकों की निकासी कर अवैध परिवहन वाले ट्रक हमीरपुर के रास्ते से जालौन होते हुए कानपुर मार्ग की तरफ जा रहे हैं. इस पर जिला प्रशासन को मिल रही शिकायतों पर पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त प्रयास से बालू के ट्रकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खदानों से बालू भरकर ओवरलोड 15 ट्रकों को स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर एआरटीओ प्रवर्तन ने सीज कर चालान की कार्रवाई की है, जिससे पांच लाख रुपए से अधिक का राजस्व वसूला गया है.

एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार से खनन की अनुमति मिलने के बाद अवैध परिवहन की शिकायत लगातार बढ़ रही थी, जिसको लेकर जालौन परिवहन विभाग ने सघन अभियान चलाते हुए बालू से लदे हुए 15 ओवरलोड ट्रकों का चालान किया. यह ट्रक हमीरपुर के रास्ते से जालौन होते हुए औरैया और कानपुर नगर की तरफ जा रहे थे, जिसमें 3 ट्रकों को सीज कर 12 ओवरलोड ट्रकों पर चालान की कार्रवाई की है. इनसे 5 लाख रुपए से अधिक राजस्व की वसूली की गई है.

अवैध परिवहन की जानकारी होने के बावजूद प्रशानिक अधिकारी उन पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि माफिया अधिकारियों की लोकेशन लेकर उन्हें निकलवा देते थे. एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर माफियाओं को चकमा देते हुए अचानक चैकिंग कर दी, जिसमें परिवहन विभाग ने ओवरलोड 15 ट्रकों को पकड़ लिया. इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये का जुर्माना लगाया. उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details