उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोहरे से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, महिला की मौत - fog

हाथरस में ठंड के बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कोहरे का प्रभाव ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है. बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिला अधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की 4 और 5 फरवरी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं.

हाथरस में बढ़ता कोहरा

By

Published : Feb 4, 2019, 12:38 PM IST


हाथरस: जनवरी के महीने में सर्दी का सितम देखने को मिलता है, लेकिन इस बार मौसम ने फरवरी के महीने में करवट ली है. आमतौर पर सर्दी फरवरी महीने के शुरू होते ही कम होने लगती है, वहीं मौसम ने करवट ली और घने कोहरे के साथ सर्दी शुरू हो गई.

हाथरस में बढ़ी ठंड.


कोहरे के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कोहरे का प्रभाव ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है. मथुरा-कासगंज के बीच समय से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन भी काफी देरी से चल रही है. कोहरे की वजह से कई दुर्घटनाएं भी हुई, जिसमें एक महिला की मौत होने के साथ ही कई लोग घायल हो गए. लोगों का कहना है कि फरवरी के महीने में उन्होंने ऐसा कोहरा नहीं देखा है.

बढ़ती सर्दी और कोहरे को देखते हुए जिला अधिकारी डॉ. रमाशंकर मौर्य ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की 4 और 5 फरवरी तक की छुट्टियां घोषित कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details