हाथरस: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संस्कृति मंत्रालय और सीएआरडीसी द्वारा हाथरस में शुक्रवार को क्रांतितीर्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के जरिए क्रान्तिधरा के बलिदानियों को नमन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद व महासचिव श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र चम्पत राय पहुंचे. वहीं, इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री असीम अरुण रहे.
इस मौके पर चंपत राय ने कहा कि जो आर्थिक रूप से पराधीन हो जाता है अंततः वो सब प्रकार से पराधीन हो जाता है यानी राजनीतिक पराधीनता भी आ जाती है. भारत पराधीनता को हृदय से स्वीकार नहीं करता है. उनकी मानें तो आर्थिक बहानेबाज़ी करके विदेशी यहां आए थे. जो अतीत में हुआ वो आने वाली पीढ़ी न देखें इसे लेकर भी उन्होंने बात रखी. कार्यक्रम में मंत्री असीम अरुण ने भी अपनी बात रखी.
हाथरस में बलिदानियों को किया गया नमन, ये बोले चंपतराय... - हाथरस की न्यूज
हाथरस में शुक्रवार को बलिदानियों को नमन किया गया. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से जिस उद्देश्य से किया गया है उसमें बड़ी सफलता प्राप्त करेगा. हमें देखना है कि आने वाले 75 सालों में क्या होना है इसे मोदी जी ने बहुत अच्छा नाम दिया है अमृत काल, अमृत काल तभी अमृत काल होगा जब उससे पहले अमृत मंथन होगा. बाद में चंपत राय ने प्रेस से कहा कि जिन लोगों ने देश के सम्मान की रक्षा के लिए प्राणों का उत्सर्ग किया उन्हें आने वाली पीढ़ी याद रखे इसकी प्रेरणा ली जानी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः ज्योति मौर्या पर बड़ा खुलासा, ससुर बोले- बेटे आलोक ने नमक-रोटी खाकर पढ़ाया