उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत - हाथरस संगीला गांव

हाथरस संगीला गांव के पास बाइक को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मारी टक्कर. हाथरस सड़क हादसे में दो युवक की हुई मौत. दोनों मृतकों में से एक गांव जोगिया तो दूसरा कन्नौज छिबरामऊ का था रहने वाला.

ETV Bharat
हाथरस संगीला गांव

By

Published : Feb 26, 2022, 7:39 AM IST

हाथरस: जिले के गांव संगीला के पास बाइक को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. घायलों को हाथरस जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामला जिले के हाथरस गेट कोतवाली, इगलास रोड का है.

दरअसल गांव जोगिया से दो युवक शिवराज व गगन बाइक से मथुरा जिले के गांव सुरीर गए थे. दोनों वहां से वापस लौट रहे थे तभी इगलास रोड गांव संगीला के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर में दोनों युवक बाइक से गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- सपा प्रत्याशी के काफिले पर हमला, पथराव और वाहनों में तोड़फोड़ से मची अफरातफरी


जैसे ही गांव में युवकों के मौत की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया. परिवार और गांव के तमाम लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. जहां परिजनों ने शवों की शिनाख्त की.

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के शिवराज के चाचा गंगा सिंह ने बताया कि शिवराज के मामा का मथुरा जिले के गांव सुरीर में निधन हो गया था. वहीं यह दोनों युवक डलिया देने गए थे. जब वापस लौट रहे थे तभी गांव संगीला के पास एक्सीडेंट हो गया. जहां हादसे में दोनों की मौत हो गई. शिवराज गांव जोगिया का और गगन मूल रूप से कन्नौज जिला छिबरामऊ का रहने वाला था. गांव जोगिया में उसकी बहन का ससुराल था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details