उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर वाला पत्थर लगेगा घंटाघर के जीर्णोद्धार में - बंसी पहाड़पुर पत्थर का इस्तेमाल

हाथरस में नगर पालिका की ओर से नगर की ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण में जिस बंसी पहाड़पुर पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा है, वही पत्थर घंटाघर के जीर्णोद्धार में लगने जा रहा है.

हाथरस में घंटाघर का जीर्णोद्धार
हाथरस में घंटाघर का जीर्णोद्धार

By

Published : Feb 19, 2021, 9:30 PM IST

हाथरसः नगर पालिका परिषद हाथरस की ओर से नगर की ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. इसके जीर्णोद्धार के लिए लगने वाले पत्थर का शिलापूजन शुक्रवार को नगर पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने किया. नगरपालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण में जिस बंसी पहाड़पुर पत्थर का इस्तेमाल किया जा रहा है, वही पत्थर हमारे घंटाघर के जीर्णोद्धार में लगने जा रहा है.
जीर्णोद्धार हेतु लगने वाले पत्थर का शिला पूजन शुक्रवार को नगर पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने पं. सीपू जी महाराज के सानिध्य में विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया.

नगर के गणमान्य लोग रहे मौजूद
घंटाघर के नीचे हुए इस शिला पूजन के मौके पर नगर पालिका के सभासद, ईओ विवेकानंद सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

नगर का है सौभाग्य
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि देश की आस्था के प्रतीक भगवान राम के मंदिर के निर्माण कार्य में जिस बंशी पहाड़पुर के पत्थर का प्रयोग किया जा रहा है, उसी पत्थर से यहां के घंटाघर के जीर्णोद्धार का कार्य भी कराया जा रहा है. यह हमारे नगर का सौभाग्य है.

घंटाघर का भव्य स्वरूप अद्वितीय बनाने का सपना साकार होगा
आशीष शर्मा ने यह भी बताया कि घंटाघर का जीर्णोद्धार दिन रात कार्य करके कराया जाएगा. इन पत्थरों को लगाने वाले विशेषज्ञों की टीम भी राजस्थान से आ चुकी है. दिन रात पत्थर कटाई का कार्य चल रहा है. घंटाघर का भव्य स्वरूप अद्वितीय बनाने का सपना साकार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जो पत्थर राम मंदिर में निर्माण के लिए जा रहा है वही पत्थर हमारे शहर घंटाघर की शान में लगेगा, इसे लेकर जनता में खुशी है.

आपको बता दें कि वर्षों पुराना यह घंटाघर रखरखाव के अभाव में जीर्ण क्षीर्ण हो गया था. इसे लेकर लोगों के बीच हादसे की आशंका बनी रहती थी. इसके जीर्णोद्धार का बीड़ा नगर पालिका ने उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details