उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: तहसीलदार ने कब्जा मुक्त कराई सरकारी जमीन, ग्राम प्रधान को किया सुपुर्द - ग्राम प्रधान को सुपुर्द

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक व्यक्ति द्वारा होलिका दहन की भूमि पर फर्जी बैनामा कराया जा रहा था. तभी सरकारी जमीन के अवैध निर्माण पर ग्रामीणों की शिकायत से तहसीलदार ने अवैध निर्माण को रोक लगा कर ग्राम प्रधान को सुपुर्द किया. होलिका स्थल की भूमि की जांच के बाद कार्रवाई की बात अधिकारी ने की है.

ETV Bharat
होलीका दहन की भूमिका पर फर्जी बैनामा.

By

Published : Dec 6, 2019, 9:07 AM IST

हाथरस:थाना हसायन क्षेत्र में एक व्यक्ति ने होलिका दहन स्थल का फर्जी बैनामा करा लिया था. उक्त जमीन पर कब्जा करते हुए बाउंड्री वाल लगवाने का काम करा रहा था. उसी के दौरान ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामा होता देख कब्जा करने वाले मौके से फरार हो गए. वहीं ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने एसडीएम से मामले की शिकायत की.

होलीका दहन की भूमिका पर फर्जी बैनामा.

होलिका दहन की भूमिका पर फर्जी बैनामा

  • मामला कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव कटाई का है.
  • गांव के एक युवक ने होली दहन की भूमिका पर फर्जी बैनामा कराकर अवैध रुप से कब्जा शुरू किया.
  • मौके पर कब्जा होता देख देर रात ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया.
  • हंगामा होता देख कब्जा कर रहे लोग मौके से फरार हो गए.
  • ग्रामीणों ने सुबह होते ही थाना हसायन और एसडीएम सिकंदराराऊ को मामले की शिकायत की.
  • एसडीएम सिकंदराराऊ में तत्काल कार्रवाई करने के लिए तहसीलदार को कब्जा हटवाने के लिए मयफोर्स मौके पर भेज दिया.
  • तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से होलीका स्थल से अवैध कब्जा हटवाया.

होलिका स्थल की कराई चार दिवारी
प्रधान को होलिका स्थल की जमीन सुपुर्द की गई और होलिका स्थल की जमीन की चार दिवारी कराने का आदेश दिया गया. तहसीलदार ने उक्त भूमि पर किसी पक्ष के द्वारा निर्माण कार्य नहीं कराने की चेतावनी दी है. तहसीलदार ने मामले की जांच में पाया कि गांव की ही रहने वाली एक महिला ने उक्त भूमि का बैनामा किया था. महिला ने तहसीलदार से शिकायत की है कि उसने होलिका स्थल के सामने वाली भूमि का बैनामा किया था. अधिकारियों द्वारा महिला को एसडीएम कोर्ट में बयान दर्ज करने के लिए बुलवाया गया है. जांच करने के बाद महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढें- हाथरस: पुरानी 303 राइफल को पुलिस की बाय-बाय, मिलेगी इंसास और SLR

ABOUT THE AUTHOR

...view details