हाथरस : थाना हाथरस जक्शन क्षेत्र के गांव पुन्नेर के पास बन्द पड़े भट्टे पर पुलिस ने छापा मारकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने अवैध शस्त्रों का जखीरा बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
हाथरस : पुलिस ने बरामद किया अवैध असलहों का जखीरा, दो गिरफ्तार - illegal weapons
हाथरस में पुलिस ने छापा मारकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 31 तमंचे और भारी मात्रा में तमंचा बनाने का समान बरामद किया है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
पुलिस ने मौके से 31 तमंचे और भारी मात्रा में तमंचा बनाने का समान बरामद किया है. पकड़े गए अभियुक्त अवैध रूप से हथियार बनाकर हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, मथुरा सहित कई जिलों में बेचते थे. बताया जा रहा है कि पूर्व में भी दो बार अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री के साथ यह लोग पकड़े जा चुके हैं और जेल भी जा चुके हैं. आसपास के कई जिलों में इन अभियुक्तों पर आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गई है. इस दौरान पुलिस ने पुलिस ने मौके से 31 तमंचे और भारी मात्रा में तमंचा बनाने का समान बरामद किया है.