हाथरस: बाईपास तिराहे पर भुस का नगला पर महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा स्थापित कर वहां पार्क बनाए जाने का प्रस्ताव विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने बनाया है. इसके लिए वे मुख्यमंत्री से वार्ता भी कर चुके हैं. नगर पालिका हाथरस इस स्थान पर पार्क बनाने जा रही है, जिसमें महाराणा प्रताप की बड़ी प्रतिमा लगेगी. इस तिराहे पर पार्क बनाए जाने की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग काफी खुश हैं.
बाईपास तिराहे पर बनाया जाएगा पार्क, लगेगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा - विधायक वीरेंद्र सिंह राणा
हाथरस जिले में बाईपास तिराहे पर भुस का नगला पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित होगी. इसके लिए सिकंदराराऊ के विधायक वीरेंद्र सिंह राणा मुख्यमंत्री से वार्ता कर चुके हैं. वहीं महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगने की जानकारी से लोग काफी खुश हैं.
विधायक ने नगरपालिका का किया धन्यवाद
विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने इसमें सहयोग के लिए चेयरमैन आशीष शर्मा का धन्यवाद किया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में लेटर डीएम के पास आ चुका है. वे नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा से भी बात कर चुके हैं.
जल्द शुरू होगा काम-
नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया कि चौराहों और पार्को के सौंदर्यीकरण का कार्य लगातार कराया जा रहा है. महापुरुषों के नाम से पार्क और चौराहों का सौंदर्यीकरण हो रहा है. इसमें विधायक महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लिए स्वीकृति ला रहे हैं, जिसके लिए जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :ग्राम प्रधान के काम की जनता ने की तारीफ, सरकार ने भी किया था सम्मानित
लोगों में जाएगा अच्छा संदेश
आसपास के लोग पार्क बनाए जाने की जानकारी से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि उनका यह तिराहा साफ सुथरा हो जाएगा और अच्छा लगेगा. लोगों ने बताया कि जितना विकास होगा, उतना जनता को लाभ होगा. यह स्थान शहर की नाक है. उससे बाहर के लोगों में अच्छा संदेश जाएगा.