उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा शासन के पूर्व प्रदेश में थी आराजकता, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार : डिप्टी सीएम

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह 400 कुर्सियां ला सकते हैं. 400 विधायक नहीं ला सकते. किसी भी टेंट हाउस से 400 कुर्सियां मिल सकतीं हैं.

धमेंद्र प्रधान
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Oct 31, 2021, 8:11 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 10:13 PM IST


हाथरसः 'सोच ईमानदार, काम दमदार' इस स्लोगन के साथ हाथरस में आयोजित बृज क्षेत्र के मंडल व प्रभारियों की बैठक में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह 400 कुर्सियां ला सकते हैं, 400 विधायक नहीं ला सकते. किसी भी टेंट हाउस से 400 कुर्सियां मिल सकतीं हैं.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
बृज क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों व मंडल प्रभारियों को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश जो आज है, वह नहीं था. यह अराजक व गुंडागर्दी का प्रदेश बन गया था. माफिया गिरी व भ्रष्टाचार का प्रदेश बन गया था. 2017 के चुनाव के बाद जब से भाजपा की सरकार बनी, तब से लेकर अब तक किसी भी क्षेत्र में सपा, बसपा, रालोद व कांग्रेस को बैठा लीजिए, यह पार्टियां आपके साथ बहस नहीं कर सकतीं हैं. उपमुख्यमंत्री ने नारा दिया 'सपा का झंडा उस गाड़ी में निश्चित तौर पर बैठा है कोई गुंडा'. यह इतिहास है इनका. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उस इतिहास को बदलने का काम किया है. 2017 से पहले का उत्तर प्रदेश यानी सपा-बसपा, बसपा-सपा का प्रदेश था. उन्होंने लोगों से सवाल किया कि भारतीय जनता पार्टी के आने के बाद जो उत्तर प्रदेश है, उसमें कितना अंतर आया है?

इसे भी पढ़ेःकांग्रेस का कोई जनाधार नहीं, जितनी चाहे सीटें आरक्षित कर दे: केशव प्रसाद मौर्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव में कई राजनीतिक दल अपनी-अपनी पार्टियां बनाकर, अपने-अपने झंडे लगाकर, अलग-अलग यात्रा निकालकर आप लोगों के बीच में आ रहे हैं. ये एक साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी का विजय रथ रोकने की साजिश भी करने वाले हैं. कहा कि कटवा राजनीतिक दल भी हैं जो भाजपा वोट काटने की कोशिश में हैं.

इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने मौजूदा लोगों से तैयारियों के बारे में जाना. उन्होंने लोगों से सवाल किया और हाथ भी उठवाया. उन्होंने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कौन मुख्तार जैसे और आजम खान जैसे लोगों पर हाथ डाल सकता था. भाजपा की सरकार है. योगी जी मुख्यमंत्री हैं, इसलिए उनपर कार्रवाई होती है.

बैठक को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ठीक 100 दिनों बाद चुनाव आएगा. चुनाव से पहले हमारी तैयारियां कहां पहुंची हैं, इसका लेखा-जोखा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव दे चुके हैं. कहा कि जनता के आशीर्वाद के बाद मोदी की सरकार बनी है. कहा कि उत्तर प्रदेश नई ऊंचाइयों पर जा रहा है. प्रदेश आगे बढ़ चुका है. उत्तर प्रदेश अब रुकने वाला नहीं. 'सोच ईमानदार, काम-दमदार' यह उत्तर प्रदेश का फैसला है. उसमें आज प्रदेश के नौजवान, महिला, किसान आगे बढ़ चुके हैं.

धमेंद्र प्रधान

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सरकार बनने पर पेंशन लागू करने की बात पर उन्होंने कहा कि जो खुद ही पेंशन पर हैं, वह कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश को पेंशन देंगे. यह प्रदेश की जनता को दिन में लालटेन दिखाने जैसा है. कहा कि उनका लालटेन वालों से बिहार में झगड़ा हो गया है. वे कह रहे हैं कि हम पेंशन देंगे.

बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने हाथरस में दाऊजी महाराज के मंदिर परिसर में हो रहे अतिक्रमण पर चर्चा करते हुए कहा कि तमाम लोगों ने उनसे दाऊजी महाराज मंदिर परिसर में अवैध निर्माण होने की बात कही. जब उन्होंने इसके बारे में पूछा कि ऐसा कब से हुआ तो बताया गया कि मुलायम सरकार आई थी, तब से यह काम शुरू हुआ.

700 लोग अवैध निर्माण कर के यहां रह रहे हैं. उन्होंने लोगों से सवाल किया कि अवैध कब्जे हटा दाऊजी महाराज के मंदिर को सुरक्षित करना चाहते हो तो उसके लिए 2022 में योगी सरकार का आना जरूरी है. उसका रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर ही जाता है. कहा कि उसके लिए 2022 में योगी को लाना होगा. यह दोनों एक दूसरे के पूरक हैं. आप 2022 में योगी की सरकार बनवा देंगे तो 2024 में मोदी की सरकार बनना आसान हो जाएगा.

Last Updated : Oct 31, 2021, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details