हाथरस:जिले के महिला जिला अस्पताल से गर्भवती महिला को बाहर कर दिए जाने के मामले में जांच-पड़ताल का दौर शुरू हो चुका है. इस मामले की जांच जिला स्तरीय अधिकारी कर रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य महकमे के संयुक्त निदेशक ने भी लखनऊ से आकर इस मामले की जांच पड़ताल की है.
हाथरस: महिला जिला अस्पताल से गर्भवती महिला को बाहर किए जाने के मामले में जांच शुरू
यूपी के हाथरस में बीते रविवार को एक गर्भवती महिला को महिला जिला अस्पताल से बाहर कर दिया गया था. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अब मामले की जांच-पड़ताल का दौर शुरू हो चुका है.
महिला जिला अस्पताल.
जानें पूरा मामला
- शहर के लाला का नगला निवासी चमन शनिवार को अपनी पत्नी रायबीन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था, जहां उसे भर्ती कर लिया गया था.
- आरोप है कि रविवार को गर्भवती महिला को अस्पताल से बाहर कर दिया गया.
- इसके बाद महिला ने अस्पताल के बाहर रिक्शे में एक बच्चे को जन्म दिया था.
- बच्चे को जन्म देने के बाद चमन ने महिला जिला अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए थे.
- यह मामला जब जिला प्रशासन के संज्ञान में आया तो आनन-फानन में जच्चा और बच्चा दोनों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था.
- मामले के तूल पकड़ने पर इस मामले की जांच-पड़ताल का दौर शुरू हो चुका है.
- मंगलवार को अपर जिला अधिकारी अशोक कुमार शुक्ला ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की.
- दोपहर बाद लखनऊ से आए स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एके सुहास ने भी मामले की जानकारी ली.
महिला के प्रसव के मामले की जांच चल रही है. जिला स्तरीय अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं. शासन ने भी इसे संज्ञान में लिया है. मामले में जो भी कार्रवाई होगी उससे मीडिया को अवगत कराया जाएगा.
-डॉ. एके सुहास, संयुक्त निदेशक,स्वास्थ्य विभाग