उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: दबंगों के खौफ से पलायन को मजबूर हुए लोग

मामला हाथरस जिले के भुर्रका गांव का है. जहां 13 जून को जेसीबी से मिट्टी खोदने को लेकर दो पक्षों में जमीनी विवाद हुआ था. पथराव होने की वजह से वृद्ध रामसेवक सिंह की नाक पर चोट लगने से मौत हो गई.

ज़िले में बढ़ा दबंगों का खौफ

By

Published : Jul 9, 2019, 12:05 PM IST

हाथरस:पीड़ित परिवार गांव छोड़ने को मजबूर हो रहा है. इस तरह की वारदात पहली बार नहीं हो रही है. बल्कि आए दिन ऐसी घटनाएं देखने और सुनने को मिलती हैं. आखिर कब तक इन दबंगों के डर से लोगों को अपने ही बसाये घर को छोड़ना पड़ेगा. यह मामला हाथरस जिले के भुर्रका गांव का है. जहां 13 जून को जेसीबी से मिट्टी खोदने को लेकर दो पक्षों में जमीनी विवाद हुआ था. पथराव होने की वजह से वृद्ध रामसेवक सिंह की नाक पर चोट लगने से मौत हो गई थी.

जिले में बढ़ा दबंगों का खौफ.

जानें क्या है मामला

  • अपने ही घर से बेघर हुआ पीड़ित परिवार.
  • मामला हाथरस जिले के भुर्रका गांव की है.
  • पलायन को मजबूर घर का मुखिया.
  • 13 जून को जेसीबी से मिट्टी खोदने को लेकर दो पक्षों में जमीनी विवाद हुआ था.
  • जमीनी विवाद के चलते हुई थी पीड़ित के पिता की मौत.
  • नाक पर चोट लगने से हो गई थी मौत.
  • मामले में धारा 302 की जगह 304 में ही दर्ज किया गया है.
  • अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पहली नजर में यह मामला 304 का ही है.
  • मुकदमा दायर करने के बाद भी दबंगों के परिवार के लोग डरा धमका रहे हैं.
  • कुलदीप का कहना है कि पुलिस ने भी उनके साथ नाइंसाफी की है.
  • पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित परिवार को उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details