हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए हैंड वॉश पॉइंट तैयार किए जा रहे हैं. इनमें से एक पॉइंट के तैयार होने पर उसे जनता को समर्पित किया गया. इसका शुभारंभ नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना से अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है. यह लड़ाई अभी जारी है. इस बीमारी से बचने के लिए बार-बार हाथ धोते रहें, दो गज की दूरी अपनाएं और मास्क पहन कर रहें.
हैंडवाश पॉइंट का शुभारंभ
कोरोना वायरस से बचाव को ध्यान में रखते हुए हाथरस शहर में नगर पालिका परिषद पांच हैंडवाश पॉइंट तैयार कर रही है. इनमें से एक कोतवाली हाथरस गेट के नजदीक बना है. इस हैंडवाश पॉइंट को जनता को समर्पित किया गया है. हैंडवाश पॉइंट का शुभारंभ नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने नारियल फोड़कर, फीता काट कर व साबुन से हाथ धो कर किया.
इस मौके पर आशीष शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस की लड़ाई में पूरे विश्व ने लड़ी है. वहीं पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में जनता के सहयोग से हमारा देश भी लड़ रहा है. इस बीमारी से हमारा देश बहुत अच्छी तरीके से निपट रहा है. जिला हाथरस व नगर हाथरस भी कोरोना वायरस की लड़ाई को सरकार की मदद से बहुत अच्छी तरह से लड़ रहा है. इस बीमारी से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी हाथों की सफाई, दो गज की दूरी, मास्क का पहनना है. उन्होंने कहा कि कोरोना से हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, अभी यह लड़ाई जारी है. उम्मीद है कि लोग मास्क पहनने के साथ ही साथ दो गज की दूरी अपनाएंगे और समय-समय पर हाथ धोते रहेंगे.