हाथरस:कोतवाली इलाके के सादाबाद गेट क्षेत्र में स्थित एक रंग- हींग व केमिकल की फैक्ट्री में रविवार की शाम आग लग गई. आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया, जिससे इलाके के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी.
हाथरस: धू-धूकर जली केमिकल फैक्ट्री, इलाके में हड़कंप - हाथरस की खबरें
उत्तर प्रदेश के हाथरस में रविवार शाम सादाबाद गेट क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
केमिकल फैक्टरी में लगी आग.
रंग-हींग और केमिकल फैक्ट्री में लगी आग-
- रविवार शाम सादाबाद गेट क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया.
- आसपास के घरों में रहने वाले लोग अपने घर छोड़-छोड़ कर भाग निकले.
- जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक आग ने भयंकर रूप ले लिया.
- हालांकि फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
- आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है.
रंग बनाने वाली की फैक्ट्री में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि आग कैसे लगी इसका पता जांच के बाद पता चल पाएगा.
-राम शब्द, सीओ सदर, हाथरस