हाथरस:जनपद कोतवाली इलाके के नयागंज बाजार में हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. इस मारपीट की वजह से वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, जो तमाशा देखती रही. किसी ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों का शांतिभंग में चालान किया है.
झगड़े का वीडियो वायरल
नयागंज चक्की बाजार में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. यह वायरल वीडियो दो भाइयों के बीच की लड़ाई का है. बताया जा रहा है कि एक दुकान को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ था, जो सड़क तक आ गया और उसका वीडियो भी वायरल हो गया.