उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस: DIOS ने प्रधानाचार्यों के साथ की बैठक, नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश - dios hathras

यूपी के हाथरस में जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर नकल विहीन परीक्षा कराने के आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में विद्यालय निरीक्षक ने इस पर जोर दिया कि जो कमजोर बच्चे हैं, उनकी अतिरिक्त क्लास लगाकर कठिनाइयों को दूर किया जाए.

etv bharat
नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिए निर्देश.

By

Published : Jan 30, 2020, 5:04 AM IST

हाथरस: यूपी बोर्ड की परीक्षा सुचारू ढंग से नकल विहीन संपन्न हो, इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने कॉलेजों के प्रधानाचार्य के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि कमजोर बच्चों की अतिरिक्त क्लास लगाकर उनकी कठिनाइयों को दूर किया जाए.

नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिए निर्देश.

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होनी हैं. यह परीक्षा सुचारू ढंग से नकल विहीन संपन्न हो सके और पढ़ाई में कमजोर छात्रों की भी नैया पार लग सके, इसके लिए हाथरस के बागला इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार ने कॉलेजों के प्रधानाचार्य के साथ बैठक की. जिला विद्यालय निरीक्षक ने मौजूद प्रधानाचार्यों से कहा कि अभी परीक्षा शुरू होने में समय है जो कमजोर बच्चे हैं उनको भी इस लेवल पर लाया जा सकता हैं, जिससे कमजोर बच्चे भी पास हो सके.

पढ़ें:बीएसए की तहरीर पर 73 शिक्षकों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट

जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार ने प्रधानाचार्यों से कहा कि जो बच्चे कमजोर हैं,उनकी कठिनाइयों को दूर करें. साथ ही कहा कि जल्दी ही पेपर और कॉपी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएंगे, जिन्हें सीसीटीवी की निगरानी में रखना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details