हाथरसः कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों को घर के अंदर रहने, बार-बार साबुन -पानी से हाथ धोने, एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने, एक स्थान पर एकत्र न होने, हाथ न मिलाने, तेज बुखार, खांसी आने पर चिकित्सक से सम्पर्क करने, मास्क, अंगोछा, तौलिया का प्रयोग करने जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों तक पोस्टर के माध्यम से पहुंचा रहीं हैं.
पोस्टर के जरिये कोरोना के प्रति जागरूकता फैला रही हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों को घर के अंदर रहने, बार-बार साबुन -पानी से हाथ धोने, एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने, एक स्थान पर एकत्र न होने, हाथ न मिलाने, तेज बुखार, खांसी आने पर चिकित्सक से सम्पर्क करने, मास्क, अंगोछा, तौलिया का प्रयोग करने जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों तक पोस्टर के माध्यम से पहुंचा रहीं हैं.
दयानतपुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेनू रावत बताती हैं कि वह गांव में सोशल डिस्टेंसिंग, बार- बार साबुन से हाथ धोने आदि के बारे में बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों सभी को बता रहीं हैं. उन्होंने अपने हाथ से पोस्टर बनाकर घरों व दुकानों पर लगाए हैं.
बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) राहुल वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के पोस्टर गांव की दुकान एवं घरों पर चिपकाए जा रहे हैं. जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) डीके सिंह ने बताया कि जनपद में कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस तरह का अभियान चला रही हैं.