हाथरस: जिले में हुए सोशल ऑडिट के दौरान ग्राम पंचायतों में 17 लाख 22 हजार रुपये की वित्तीय अनियमितता सामने आई है. विभाग की ओर से इस धनराशि की वसूली की कार्रवाई संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिव और ग्राम पंचायत तकनीकी सहायकों और ग्राम प्रधानों से शुरू कर दी गई है. हालांकि सोशल ऑडिट के बाद आई अनियमितताओं के कारण मनरेगा के तहत हुए ग्राम पंचायतों में काम की स्थिति सामने आ गई है.
अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर खड़े हुए सवाल
सोशल ऑडिट के दौरान वित्तीय वर्ष 2019-20 में हुए काम में 4 ब्लॉक में ही 17 लाख 22 हजार रुपये की वित्तीय अनियमितताएं सामने आई है. इन आंकड़ों ने मनरेगा के तहत होने वाले काम में संबंधित ग्राम पंचायत और ब्लॉक बार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है. सोशल ऑडिट में तमाम तरीके की अनियमितताएं सामने आई हैं. कई स्थलों पर काम होने के बाद साइन बोर्ड तक नहीं लगाए गए हैं और कई मानक के अनुसार कार्य भी नहीं पाए गए.