हाथरसः परिवहन विभाग ने 15 साल पुराने 21 हजार से अधिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि हाथरस ताज ट्रेपेजियम जोन में आता है. जिसके कारण हाथरस में चलने वाले पुराने वाहनों के धुएं से ताजमहल की खूबसूरती में दाग लग रहा है.
ताजमहल को दागदार कर रहे 21 हजार वाहनों के रजिस्ट्रेशन होंगे निरस्त.
परिवहन विभाग ने ऐसे वाहन स्वामियों को नोटिस दिया है. अगर 10 दिन के अंदर वाहन स्वामियों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ परिवहन विभाग द्वारा कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
हाथरस जिला आगरा जिले के नजदीक होने के कारण ताज ट्रेपेजियम जोन में आता है. इस क्षेत्र में आने वाले पुराने वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण ताजमहल दागदार होता जा रहा है इसीलिए ताज ट्रेपेजियम जोन में आने वाले जिलों में परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा पुराने वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, जिससे देश की विरासत ताजमहल की सुरक्षा की जाए.
इसे भी पढ़ेंः- हाथरस: फसल जोतने का विरोध करना वृद्ध को पड़ा भारी, दबंगों ने खिलाया विषाक्त पदार्थ
15 साल से पुराने जो वाहन अपनी समय सीमा को पूरा कर चुके हैं उनके खिलाफ यह कार्यवाही की जा रही है क्योंकि हाथरस जिला ताज ट्रेपेजियम जोन में आता इसके कारण यहां कुछ ऐसे वाहन स्वामी है जिनके वाहन 15 साल से भी पुराने हैं. ऐसे वाहन स्वामी अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन अन्य किसी जिले से करा सकते हैं ऐसे वाहन स्वामियों को हम अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर देंगे और जो वाहन स्वामी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं उनके वाहनों के रजिस्ट्रेशन निरस्त किए जाएंगे.
-नीतू सिंह, उप संभागीय परिवहन अधिकारी