उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरसः चार चोरों के पास से 15 मोटरसाइकिल और 4 तमंचा बरामद - चोरों के पास से चार तमंचा बरामद

यूपी के हाथरस जिले में हसायन कोतवाली पुलिस ने चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 15 मोटरसाइकिल, चार तमंचे, पांच जिंदा कारतूस और खोखे बरामद हुए हैं. वहीं इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.

etv bharat
गिरफ्तार

By

Published : Aug 31, 2020, 6:57 PM IST

हाथरसः जिले की हसायन कोतवाली पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को पकड़ा है. इन सभी के पास एक-एक तमंचा और कारतूस मिले हैं. बदमाशों का एक साथी मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल भी रहा. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह लोग चोरी करने के बाद मोटरसाइकिल को बहुत कम कीमत में बेच दिया करते थे.

रविवार रात हसायन कोतवाली के थानाध्यक्ष फोर्स के साथ चेकिंग पर थे. तभी इन्हें गडौला स्कूल के पास रामपुर तिराहे के नजदीक जलेसर की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर आ रहे लोग दिखाई दिए. जो पुलिस को देखकर सकपका गए और वापस लौटने लगे. अपने आप को घिरा देखकर इन लोगों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से कई राउंड फायर किए, लेकिन पुलिस ने देवेश, प्रताप, राजी मोहम्मद और राम खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया.

तलाशी में इनके पास 315 बोर के चार तमंचे, छह जिंदा कारतूस और खोखे के अलावा 520 रुपये मिले. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने इटर्नी में बंद पड़े भट्टे से चोरी की 13 और मोटरसाइकिलें बरामद कीं. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ 307, 411, 413, 420, 3/25 आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि हसायन के थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि बाइक चोर गिरोह सक्रिय है. इस सूचना पर चार लोगों की गिरफ्तारी की गई. इनके पास से 15 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं, जिनमें से चार बाइक आईडेंटिफाई हो गई हैं. इन सभी के पास तमंचे बरामद हुए. यह लोग चोरी करने के बाद मोटरसाइकिल को बहुत कम कीमतों पर बेच दिया करते थे. पुलिस को उम्मीद है कि इन चोरों के पकड़े जाने से बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details