उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: गाय को बचाने के लिए 30 फुट गहरे कुएं में उतरे युवक

30 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय को बचाने के लिए कुछ बहादुर युवक कुएं में उतर गए. इसके बाद गाय को रस्सी से बांधकर उसे बाहर निकाला और उसकी जान बचाई.

हरदोई

By

Published : Feb 20, 2019, 11:43 AM IST

हरदोई: 30 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय को बचाने के लिए कुछ बहादुर युवक कुएं में उतर गए. इसके बाद गाय को रस्सी से बांधकर उसे बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. ग्रामीणों ने पहले पुलिस प्रशासन को सूचना दी, लेकिन जब काफी देर तक कोई मौके पर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने खुद गाय की जान बचाई. गाय के इस पूरे रेस्क्यू का वीडियो भी बनाया गया.

जानकारी देते स्थानीय

हरदोई जनपद के हरपालपुर इलाके में गांव के बाहर एक खेत में बने कुएं में एक गाय गिर गई थी. कुएं में गिरी गाय काफी देर से तड़प रही थी. उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी, लेकिन काफी देर बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा.

इस पर गांव के उत्साही युवकों ने गाय की जान बचाने के लिए खुद ही कुएं में उतरने का फैसला किया. गांव के दो-तीन युवक कुएं के अंदर उतर गए. उन्होंने गाय को रस्सी से बांधा और उसके बाद गांव के लोगों ने मिलकर गाय को बाहर खींच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details