हरदोई :जिले में पुरानी रंजिश को लेकर दबंग ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. जानलेवा हमले का यह मामला थाना टडियावा इलाके के खाड़ाखेड़ा गांव का है.
हरदोई: पुरानी रंजिश में दबंग ने युवक को मारी गोली - youth injured hardoi
यूपी के हरदोई जिले में पुरानी रंजिश को लेकर दबंग ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से घायल युवक को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया.
दरअसल, इसी गांव के रहने वाले रमेश शर्मा (30) की गांव के ही सत्येंद्र सिंह के साथ कुछ माह पूर्व कहासुनी हुई थी. इसी बात को लेकर दबंग किस्म का सत्येंद्र अक्सर आए दिन उनके साथ गाली गलौज करता था. रविवार रमेश वर्मा अपने निजी कार्य से पड़ोस के गांव अहिरोरी गया था. बाइक से वापस आते समय गांव के बाहर सत्येंद्र सिंह ने उसके साथ गाली गलौज की. जिसका विरोध करने पर सत्येंद्र सिंह ने तमंचे से गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
घटना की सूचना पाकर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर सत्येंद्र सिंह के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया है और अपराधी की तलाश में लग गई है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बताया कि थाना टडियावा के खाड़ाखेड़ा गांव में दो लोगों के बीच विवाद की सूचना मिली थी. मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है.