उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः बाइक में लगी आग, एक युवक की जलकर हुई मौत दूसरा घायल - बाइक में लगी आग

यूपी के हरदोई जिले में एक तेज रफ्तार बाइक एक वाहन को ओवरटेक करते समय सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. बाइक की गति इतनी तेज थी की पेड़ से टकराने के बाद बाइक में आग लग गई. बाइक पर दो युवक सवार थे, जिनमें से एक जलती हुई बाइक में ही फस गया और जिंदा जल गया. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

बाइक में लगी आग.
बाइक में लगी आग.

By

Published : Nov 4, 2020, 10:23 PM IST

हरदोईः जिले में एक तेज रफ्तार बाइक एक वाहन को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के चक्कर में सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराई. बाइक की गति इतनी तेज थी की पेड़ से टकराने के बाद बाइक में आग लग गई. बाइक पर दो युवक सवार थे, जिनमें से एक जलती हुई बाइक में ही फस गया और जिंदा जल गया. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना की जानकारी मिलने पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने बाइक के साथ जल रहे युवक को किसी तरह निकाल कर अस्पताल भेजा, लेकिन उसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. पुलिस मृतक और घायल के परिजनों को सूचना देने के साथ-साथ अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

हादसे के बाद धू-धू कर जली बाइक
मामला जिले के हरियावा थाने के पिहानी मार्ग पर जतुली गांव के पास का है. जहां पर एक तेज रफ्तार बाइक एक वाहन को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जाकर पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी की बाइक में आग लग गई. जिनमें से एक युवक बाइक के साथ ही फंसा रह गया, जबकि दूसरा युवक दूर जा गिरा.

एक की जलकर हुई मौत एक घायल
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि दो युवक पिहानी से हरदोई की ओर आ रहे थे. हरियावां थाना क्षेत्र में आठवां मील के पास उनकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई. जिससे बाइक में आग लग गई. जिसके चलते रंजीत नाम के एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details