उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में चौकीदार की गला रेत कर हत्या - Watchman killed in Hardoi

हरदोई में गेस्ट हाउस के चौकीदार की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

हरदोई में चौकीदार की हत्या
हरदोई में चौकीदार की हत्या

By

Published : Mar 9, 2021, 11:15 AM IST

हरदोई: जिले के कोतवाली मल्लावां क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस के चौकीदार की गला रेत कर हत्या कर दी गई. रोजाना की तरह चौकीदार रात में ड्यूटी करने गया था, जहां अज्ञात हत्यारों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

हिरासत में लिए गए कुछ लोग

घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक विभाग की टीम पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की, हालांकि चौकीदार की हत्या किसने की यह अभी पता नहीं चल सका है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. शक के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

10 वर्षों से कर रहे थे चौकीदारी

हत्या की यह वारदात हरदोई जिले की कोतवाली मल्लावां के खेरवा नया गांव की है. इसी गांव के रहने वाले प्रमोद उर्फ राममिलन नया गांव स्थित उत्सव गेस्ट हाउस में 10 वर्षों से चौकीदारी कर रहे थे. प्रमोद रात के 10 .30 बजे अपने घर से गेस्ट हाउस की रखवाली करने गए थे. इसी बीच अज्ञात लोगों ने उनकी गला रेत कर हत्या कर दी और फरार हो गए. देर रात जब डायल 112 की गाड़ी गश्त के दौरान रास्ते से गुजरी तो चौकीदार को लहूलुहान हालत में रास्ते में पड़ा पाया. डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी.

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने कहा कि कोतवाली मल्लावां क्षेत्र के खेरवा नयागांव के रहने वाले राममिलन एक गेस्ट हाउस में चौकीदारी करते थे, बीती रात वह अपने घर से चौकीदारी करने गए थे, जहां रात में उनको धारदार हथियार से चोट पहुंचाई गई है जिससे उनकी मौत हो गई है, इस मामले में परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है, साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details