उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः आजादी के बाद भी आजादी की बाट जोह रहा आजाद नगर - खाली प्लॉट बन गए कूड़ाघर

उत्तर प्रदेश के हरदोई का आजाद नगर कस्बा आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. इस इलाके में न ही जल निकासी की कोई व्यवस्था है और न ही कूड़ा फेंकने के लिए कोई निश्चित स्थान. वहीं जिला प्रशासन इस समस्या को लेकर चुप्पी साधे हुए है.

खाली प्लॉट बन गए कूड़ाघर

By

Published : Aug 21, 2019, 11:49 PM IST

हरदोईः आजादी के छह दशक बीत जाने के बाद भी बहुत से क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. गांव तो गांव शहर के मोहल्ले में भी लोगों के लिए विकास एक सपना सा बनकर रह गया है. वैसे तो जिम्मेदारों द्वारा विकास के बहुत से दावे किए जा रहे हैं लेकिन हकीकत इन दावों और वादों की पोल खोल रही है. जिले का आज़ाद नगर आज भी विकास की राह से कोसों दूर है.

आजाद नगर आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित.
खाली प्लॉट बन गए कूड़ाघर-
जिले के शहरी इलाकों में से सबसे बड़ा और सबसे अधिक आबादी वाला क्षेत्र आज़ाद नगर है, जहां आज भी ये इलाका अविकसित है. यहां तमाम स्कूल और कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. लेकिन आज भी इस इलाके में न ही जल निकासी की कोई व्यवस्था है और न ही कूड़ा फेंकने के लिए कोई निश्चित स्थान. कूड़ा डालने के लिए लोगों ने खाली प्लॉट को ही कूड़ाघर बना दिया है.

सड़कें तालाब में तब्दील-
वहीं इस बार हुई मूसलाधार बारिश में यहां की सड़कें एक बार फिर तालाब में तब्दील हो गई हैं. ये पानी सिर्फ सड़कों तक ही सीमित नहीं है बल्कि लोगों की दुकानों और घरों में भी जाने लगा है. लेकिन जिला प्रशासन इस तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है.

ये इलाका वैसे तो ग्राम पंचायत में आता है लेकिन शहर के बीच में है और एक शहरी बस्ती में तब्दील हो चुका है. पूर्व में यहां के ग्राम पंचायत के खाते में तमाम अनियमितताएं पाए जाने पर खाते को सीज कर दिया गया था. यहां ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जल्द ही काम कराया जाएगा. साथ ही प्लॉटों में लगे कूड़े को हटवाकर पक्के कूड़ाघरों का निर्माण कराया जाएगा.
पुलकित खरे, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details