हरदोई: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच जनपदवासियों के लिेए राहतभरी खबर आई है. बीते दिनों मिले कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की रिपोर्ट लगातार दो बार नेगेटिव आई है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है. दोनों को अब केटीएस में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.
कोरोना मुक्त हुआ हरदोई, इलाज के बाद दो मरीज हुए ठीक
यूपी के हरदोई जनपद में बीते दिनों मिले दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद अब हरदोई कोरोना मुक्त जिलों में शामिल हो गया है.
हरदोई में बीते दिनों मिले दोनों कोरोना पॉजिटिव अब नेगेटिव हो चुके हैं. पहला केस जनपद के पिहानी इलाके में तो दूसरा बिलग्राम इलाके में मिला था. दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनको हरदोई भेज दिया गया है, जहां वे केटीएस में बने क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए रहेंगे. अंतिम रिपोर्ट आने के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया जाएगा.
इन दोनों पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन और जनपद वासियों ने चैन की सांस जरूर ली है. फिलहाल हरदोई कोरोना मुक्त भी हो गया है. सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि इन दोनों मरीजों को लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें रवाना हो चुकी हैं. इन मरीजों को जिले में बने केटीएस में 14 दिनों के लिए रखा जाएगा.