हरदोईः जिले में सीतापुर में तैनात एक शिक्षक को कटरा बिल्हौर हाईवे पर गोली मार दी गई. जानलेवा हमले का आरोप शिक्षक ने अपने ससुर पर लगाया है. बताया जा रहा है कि शिक्षक और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा है. जिसके चलते शिक्षक को बाइक से जाते समय बोलेरो सवार ससुर और उसके साथियों ने गोली मार दी. गोली कांड की सूचना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
शिक्षक को ससुर ने मारी गोली, गंभीर हालत में इलाज जारी - हरदोई में फायरिंग
हरदोई में सीतापुर में तैनात एक शिक्षक को कटरा बिल्हौर हाईवे पर गोली मार दी गई. जानलेवा हमले का आरोप शिक्षक ने अपने ससुर पर लगाया है.
ससुर पर गोली मारने का आरोप
हरदोई जिले में गोली लगने से घायल हुए दुष्यंत एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव का रहने वाला है. युवक का आरोप है कि उसको गोली उसके ससुर आनंद और साले अभिनेंद्र ने मारी है. जो फर्रुखाबाद के डहेलिया थाना क्षेत्र के मीरपुर के रहने वाले हैं. घायल युवक ने बताया कि उसकी शादी शिल्पी के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही विवाद के बाद से उसकी पत्नी शिल्पी अपने पिता के घर आकर रहने लगी. युवक का आरोप है कि जब वो अपने गृह जनपद एटा से सीतापुर जिले में शिक्षक के पद पर अपनी नौकरी ज्वाइन करने जा रहा था. तभी कटरा बिल्हौर हाईवे पर गौर खेड़ा गांव के पास उसके ससुर और साले अभिनेंद्र आ गये और उसकी बाइक रुकवा कर उसे गोली मार दी. गोली उसकी जांघ में लगी. युवक को सड़क पर पड़ा देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी.