हरदोई: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और इसकी जागरूकता को लेकर समाजसेवी सामने आए हैं. बुधवार को शिव शंकर डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से सरकारी क्रय केंद्र पर काम कर रहे मजदूरों को सैनिटाइजर वितरित किए गए. साथ ही उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया.
हरदोई: समाजसेवी संस्था नें गल्ला मंडी में बांटे सैनिटाइजर - सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
यूपी के हरदोई में शिव शंकर डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से गल्ला मंडी में मजदूरों को सैनिटाइजर वितरित किए गए. साथ ही उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया.
शिव शंकर डेवलपमेंट सोसाइटी के चेयरमैन अभय शंकर गौड़ ने मजदूरों से कहा कि कोरोना वायरस के प्रति वह सचेत रहें और स्वच्छता रखें. सैनिटाइजर का समय समय पर उपयोग करते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.
15 अप्रैल को शासन के निर्देश के बाद जिले में सरकारी क्रय केंद्रों का शुभारंभ किया गया है. जिसके चलते सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की जा रही है. ऐसे में मजदूरों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और उन्हें जागरूक करने के लिए समाज सेवी संगठन सामने आए हैं.