उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूली छात्राओं की अनोखी पहल, अपने हाथों से बनाकर कलेक्ट्रेट में सजाईं राखियां

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्कूली छात्राओं के बीच रसखान सांस्कृतिक समिति द्वारा राखी प्रतियोगिता कराई गई. इस दौरान बच्चों के द्वारा बनाई गई मनमोहक राखियों को बेचने की प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत की है.

राखियां बेचने की डीएम ने चलाई नई मुहिम .

By

Published : Aug 13, 2019, 9:24 PM IST


हरदोई: स्कूली छात्राओं के बीच रसखान सांस्कृतिक समिति द्वारा राखी प्रतियोगिता कराई गई. इस दौरान बच्चों के द्वारा बनाई गई मनमोहक राखियों को बेचने की प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत की है. दरअसल बच्चों ने यह मनमोहक राखियां खुद तैयार की थीं. कलेक्ट्रेट परिसर और विकास भवन में बच्चों के द्वारा बिक्री के लिए राखियों के स्टॉल लगाए गए. यह राखियां जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी खरीदेंगे जिसका बालिकाओं को मुआवजा मिलेगा. ऐसे में रक्षाबंधन के अवसर पर बच्चों के द्वारा बनाई गई, मनमोहक राखियों को फेंका भी नहीं जाएगा और बच्चों को प्रोत्साहन भी मिलेगा. इस मौके पर जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट ने छात्राओं से राखी बंधाई.

राखियां बेचने की डीएम ने चलाई नई मुहिम .

राखियां बेचने की नई मुहिम

  • स्कूली छात्रों ने मनमोहक राखियां बनाकर कलेक्ट्रेट परिसर में स्टॉल लगाया.
  • प्रशासन ने बालिकाओं के द्वारा बनायी गई राखियों को बेचने के लिए नई मुहिम शुरु की.
  • छात्राओं द्वारा निर्मित इन राखियों को सिर्फ कलेक्ट्रेट के कर्मचारी खरीदेंगे.
  • राखियों का छात्राओं को वाजिब मूल्य भी मिलेगा साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी होगा.
  • जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बालिकाओं से राखी बंधाकर बच्चियों का उत्साह वर्धन किया.

पढें-हरदोई में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली, 13 स्कूलों पर 8 शिक्षक कार्यरत

प्रशासनिक पहल के बाद बच्चों की प्रतिभा का निखार होगा. साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी मिलेगा और उनकी राखियां भाइयों की कलाई पर बांधी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details