उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल: सुभासपा प्रदेश अध्यक्ष - हरदोई खबर

यूपी के हरदोई में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी पर करारा हमला बोला. वहीं आम बजट को लेकर उन्होंने कहा कि हमको नहीं लगता कि सरकार ने आम आदमी को देखते हुए बजट बनाया होगा.

etv bharat
सुभासपा प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार पर बोला हमला.

By

Published : Feb 1, 2020, 8:28 AM IST

हरदोई: जिले में पहुंचे सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है. आम बजट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि सरकार गरीबों को राहत देने वाली है.

सुभासपा प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार पर बोला हमला.

'योगी को दे देना चहिए इस्तीफा'
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. कानून व्यवस्था के फेल होने के नाते मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि इनके बस में सरकार चलाना नहीं है.

'सरकार पूरी तरह से फेल'
सुनील अर्कवंशी ने कहा कि योगी का काम मठ में बैठकर पूजा पाठ करना है, उनको पूजा पाठ में ही लगे रहना चाहिए था. सरकार उनसे नहीं संभल रही है उनके बस में अब सरकार नहीं है. फर्रुखाबाद की घटना का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि किस तरह से एक अपराधी जो पैरोल पर आता है और 23 बच्चों को बंधक बना लेता है. उसके घर से गोला बारूद बरामद होता है, यह प्लानिंग 1 दिन की प्लानिंग नहीं थी. कहीं न कहीं सरकार पूरी तरह से फेल है.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश के कई जिलों में दूसरे दिन भी जारी रहा बैंककर्मियों का धरना, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

'पूंजीपतियों की है सरकार'
आम बजट को लेकर उन्होंने कहा कि हमको नहीं लगता कि सरकार ने आम आदमी को देखते हुए बजट बनाया गया होगा. क्योंकि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. आपने देखा होगा कि बिस्कुट जो गरीब आदमी 2 रुपये का खरीदकर खाता है, उस पर जीएसटी ज्यादा है. जबकि सोने के बिस्किट पर जीएसटी कम है, इसलिए यह पूंजीपतियों की सरकार है. हमको नहीं लगता कि आम आदमी को देखते हुए सरकार बजट लाएगी.

सुनील अर्कवंशी ने कहा कि बजट ऐसा होना चाहिए कि आम आदमी की जरूरतें पूरी हो सकें. सरकार को चीजें और सस्ती करने का प्रयास करना चाहिए, जिससे गरीबों तक आम सुविधाएं पहुंच सकें. साथ ही कहा कि जिस तरह से देश की अर्थव्यवस्था कमजोर चल रही है, उससे नहीं लगता कि सरकार गरीबों को राहत देने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details