हरदोईः दिल्ली के बाद अब आम आदमी पार्टी की नज़र उत्तर प्रदेश पर टिकी है. यहां की धरती पर वो अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करना चाहते हैं. तभी तो दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने हरदोई में एक सभा के दौरान उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की तुलना तबेले से कर योगी सरकार पर तंज कसा है. वे इतने पर ही नहीं रूके. इसके बाद उन्होंने यहां के सरकारी स्कूलों को मजदूर बनाने वाली फैक्ट्री तक कहा डाला. इसके साथ ही उन्होंने सोमनाथ भारती मामले को लेकर अपनी सफाई भी दी.
दिल्ली के मंत्री ने योगी सरकार पर कसे तंज
'आप' को यूपी में राजनीतिक जमीन तैयार करनी है. ऐसे में उसके नेता और मंत्री जानते हैं कि बगैर योगी सरकार पर निशाना साधे ये संभव नहीं होगा. पंचायत चुनाव में उतरने के ऐलान के बाद से ही आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं. ताजा मामला हरदोई आये दिल्ली के मंत्री राजेंद्र गौतम का है. जिन्होंने योगी सरकार पर तंज कसने के लिए यहां के सरकारी स्कूल को अपना निशाना बनाया है. मंत्री राजेंद्र पाल का कहना है कि यूपी के अस्पतालों की स्थिति अगर अच्छी होती, तो स्थिति बिगड़ने पर यहां के डॉक्टर दिल्ली इलाज कराने की सलाह नहीं देते. इससे पता चलता है कि उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की स्थिति कैसी है, यहां के स्कूल तो हम देखी रहे हैं, यहां पढ़ाई का वातावरण तो है ही नहीं, टीचर पूरी मात्रा में भर्ती नहीं किये गये, स्कूल में पढ़ने का माहौल बिल्कुल नहीं है, यहां से बच्चे पढ़कर कामयाब नहीं हो सकते. जानबूझकर सोची समझी साजिश के तहत देश में सरकारी स्कूलों को कमजोर किया जा रहा है और प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा दिया जा रहा है. एक बच्चे पर 8 से 10 हजार रुपये प्राइवेट स्कूलों में खर्च होते हैं. जिनके दो बच्चे हों उनपर एक महीने में करीब 20 हजार का खर्च आता है. देश में 90 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिनके परिवार की इनकम 15-20 हजार रुपये महीना है. वे अपने बच्चे को कहां लेकर जायेंगे. हम लोगों ने दिल्ली के भीतर सरकारी स्कूलों को बेहतरीन बना दिया है. यहां बच्चे प्राइवेट में नाम कटा कर सरकारी स्कूल में नाम लिखवा रहे हैं. अगर यूपी में सरकार बनती है, तो यहां के स्कूलों को भी अच्छा बनायेंगे.
गुंडागर्दी की राजनीति का होगा अंत