हरदोई:पुलिस अधीक्षक की ओर से फरियादियों के लिए एक नई मुहिम शुरु की गई है. थाना स्तर पर फरियादियों को न्याय न मिलने की शिकायतों को लेकर उन्होंने आदेश दिया है कि सभी शिकायतकर्ताओं को एक पोस्टकार्ड दिया जाए. यदि शिकायत करने के बाद थाना स्तर पर न्याय नहीं मिलता है तो, फरियादी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पोस्टकार्ड भेजकर अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर सकता है. पोस्टकार्ड से आई शिकायतों कि दोबारा जांच होगी और समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
हरदोई: अब पोस्टकार्ड से मिलेगा फरियादियों को न्याय
फरियादियों को थाना स्तर पर न्याय न मिलने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने नई मुहिम की शुरुआत की है. अब सभी फरियादियों को एक पोस्टकार्ड दिया जाएगा. थाना स्तर पर न्याय न मिलने पर फरियादी इस पोस्टकार्ड के जरिए पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर सकेंगे.
ऐसे मिलेगा न्याय
⦁ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने फरियादियों के लिए एक नई मुहिम शुरु की है.
⦁ थाना स्तर पर न्याय न मिलने की शिकायतें आने पर पुलिस अधीक्षक ने यह फैसला लिया है.
⦁ पुलिस अधीक्षक ने आदेश दिया है कि सभी फरियादियों को एक पोस्टकार्ड दिया जाए.
⦁ यदि थाना स्तर पर उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो फरियादी पोस्टकार्ड के माध्यम से पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर सकता है.
⦁ पोस्टकार्ड से आई शिकायतों की दोबारा जांच कराने के बाद पुलिस अधीक्षक फरियादियों को न्याय दिलाएंगे.