उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: सीएम योगी के संभावित दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन - हरदोई ताजा खबर

हरदोई जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संचारी रोग पखवाड़ा की शुरुआत बुधवार 1 जुलाई से करेंगे और ऐसा माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ हरदोई जिले से इस कार्यक्रम की शुरुआत कर सकते हैं.

hardoi news
महिला अस्पताल का निरीक्षण करते अधिकारी

By

Published : Jun 30, 2020, 11:51 AM IST

हरदोई:जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. दरअसल संचारी रोग की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 1 जुलाई से संचारी रोग पखवाड़े की शुरुआत करेंगे. माना जा रहा है कि जिले से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम की शुरुआत कर सकते हैं. लिहाजा सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसके चलते कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई के कार्य के साथ ही सैनिटाइजेशन का कार्य तेजी के साथ कराया जा रहा है.

1 जुलाई को सीएम करेंगे संचारी रोग निवारण पखवाड़े की शुरुआत
उत्तर प्रदेश सरकार संचारी रोग की रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत है. संचारी रोगों की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संचारी रोग पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार 1 जुलाई से करेंगे. मुख्यमंत्री संचारी रोगों की रोकथाम के लिए समस्त जिलों को निर्देशित करेंगे कि अभियान चलाकर संचारी रोगों को रोका जाए. शासन से आई सूचना के बाद जिला महिला अस्पताल में संभावित कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के साथ ही तमाम जनपद स्तरीय अधिकारी जिला महिला अस्पताल में कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने में जुटे हैं.

महिला अस्पताल से कर सकते हैं कार्यक्रम की शुरुआत
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जिला महिला अस्पताल से संचारी रोग पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत कर सकते हैं. जिसके तहत जोर शोर से तैयारियों का दौर जारी है. कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई के साथ ही सड़कों पर भी साफ सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है और सैनिटाइजेशन का कार्य भी लगातार कराया जा रहा है. ताकि सीएम के कार्यक्रम को लेकर कोई चूक ना रहे.

दरअसल बरसात शुरू होने के बाद संक्रामक रोग तेजी से पैर पसारते हैं और संक्रमण के चलते लोगों को काफी बीमारियां हो जाती हैं. इन बीमारियों की रोकथाम के लिए संचारी रोग पखवाड़े की शुरूआत को लेकर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम संभावित है. जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम जनपद में जिला महिला अस्पताल में संभावित है. मुख्यमंत्री 1 जुलाई से संचारी रोग पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. जिसके तहत तैयारियां की जा रही हैं और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है.

-संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details