हरदोई: जिले में प्रवासी श्रमिकों को दी जाने वाली खाद्यान्न किट के संग 5 किलो आलू के सैकड़ों पैकेट सरकारी लापरवाही की वजह से सड़ने का मामला सामने आया है. सदर तहसील के एक कमरे में भरा सैकड़ों क्विंटल आलू के पैकेट सड़ने के बाद गुपचुप तरीके से आलू सहकारी कोल्ड स्टोरेज में भेजे गए हैं. यह आलू अंदर रखने की बजाय सड़ा होने के कारण कोल्ड स्टोरेज के शेड में डाल दिए गए हैं. प्रवासी मजदूरों की किटों में दिया जाने वाला आलू सड़ने की खबर के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं.
हरदोई: प्रशासन की लापरवाही से सड़ा कई क्विंटल आलू, प्रवासी श्रमिकों में किया जाना था वितरित - potato for migrant workers damage
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कई क्विंटल आलू सड़ने का मामला सामने आया है. दरअसल, यह आलू प्रवासी श्रमिकों को दिया जाना था, लेकिन अत्यधिक गर्मी की वजह से यह आलू कमरे में ही सड़ गया.
जिले की सदर तहसील परिसर में 5 किलो के पैकेटों में रखा सड़ा हुआ आलू सरकारी अमले की लापरवाही की पोल खोल रहा है. दरअसल, इस आलू का पांच-पांच किलो का पैकेट बनाया गया था, जो प्रवासी श्रमिकों को दिया जाना था. सदर तहसीलप्रशासन की लापरवाही के चलते एक साथ गर्मी में इस पूरे आलू को तहसील के कमरे में स्टोर करके रख दिया गया था. अत्यधिक गर्मी की वजह से कमरे में 5 किलो के पैकेट में रखे सैकड़ों क्विंटल आलू खराब होने लगा. जब कमरे से दुर्गंध आने लगी तब तहसील प्रशासन को प्रवासी मजदूरों को दिए जाने वाले इस आलू की याद आई.
इसके बाद आनन-फानन में सड़े हुए आलू को गुपचुप तरीके से रखने को भेजा गया. सड़ा हुआ आलू होने की वजह से कोल्ड स्टोरेज के बाहर आलू पड़ा हुआ है. ऐसे में जब लोग खाने-पीने की समस्याओं से जूझ रहे हैं, तब सरकारी सरपरस्ती में आलू सड़ने का पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासनिक अफसरों ने तहसील प्रशासन से पूरे मामले में रिपोर्ट तलब करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं. इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है. इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है. जांच में अगर किसी की लापरवाही परिलक्षित होती है, तो दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.