उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: अवैध असलहों का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार

अरवल थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर असलहों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया.

अवैध असलहों का जखीरा बरामद.

By

Published : Jul 2, 2019, 10:01 PM IST

हरदोई:जिले में अवैध असलहे निर्मित करने की सूचना पर पुलिस ने वहां छापेमारी की. इस दौरान पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने मौके से एके-47 राइफल के आकार की एक बंदूक सहित असलहों का जखीरा बरामद किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 33 निर्मित और अर्धनिर्मित असलहे भी बरामद किए हैं. मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है.

अवैध असलहों का जखीरा बरामद.
जानें पूरा मामला-
  • थाना अरवल पुलिस ने अवैध असलहे के जखीरे को बरामद करने में सफलता हासिल की है.
  • दहेलिया गांव में पुलिस और स्वाट टीम को अवैध असलहा निर्मित किए जाने की सूचना मिली थी.
  • इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की तो बदमाशों ने पुलिस पर भी फायरिंग दी.
  • पुलिस की जवाबी फायरिंग में शमीम नाम का बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.
  • उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • वहीं उसका साथी सज्जू मौके से फरार हो गया.

शमीम के घर से पुलिस को एके-47 आकार की एक बंदूक सहित तीन बंदूक बरामद हुई. साथ ही इन बंदूकों सहित 33 निर्मित और अर्ध निर्मित असलहे भी बरामद हुए.

अरवल थाना इलाके में असलहों का जखीरा बरामद किया गया है. एक बदमाश को गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे बदमाश की तलाश में कॉबिंग की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details