हरदोई: महीनों से फरार चल रहे शातिर लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार - फरार लुटेरा गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को धर दबोचा है. उसके अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि यह शातिर लुटेरा पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था.
गिरफ्त में आया शातिर लुटेरा
हरदोई:जिले में पुलिस ने एक गैर जनपदीय शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. उसके तीन अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. आरोपी ने कुछ दिनों पहले एक ट्रक ड्राइवर को लाठियों से बुरी तरह से पीटा था और हजारों रुपये की नगदी के साथ दो मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गया था.
- जिले के बेहटागोकुल थाना क्षेत्र की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.
- कई महीनों से फरार चल रहे लूट के वांछित अपराधी को पुलिस और स्वाट टीम ने धर दबोचा है.
- लखनऊ का रहने वाला आरोपी राहुल इसके पहले भी लूट और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.
- आरोपी के तीन अन्य साथी दीपू, करण और प्रदीप पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
- इसे भी पढ़ें:- प्रेमिका से शादी रचाने की खातिर किया बच्चे का अपहरण, फिरौती न मिलने पर की हत्या
- राहुल और उसके साथियों ने करीब डेढ़ महीने पहले शाहजहांपुर में एक ट्रक के ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा था.
- ड्राइवर के पास से करीब 35 हजार की नगदी और दो मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे.
- एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जारी है.
- आरोपी राहुल के पास से 14 हजार नगदी के साथ एक 315 अवैध तमंचा दो कारतूस और जेवरात भी बरामद किए गए हैं.