हरदोई:जिला पुलिस और सर्विलांस टीम ने 15 हजार के इनामी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वांछित बदमाश के पास से एक तमंचा और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं.
जानें पूरा मामला
- थाना पाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने 15 हजार के इनामी रामतीर्थ को गिरफ्तार किया है.
- पुलिस ने रामतीर्थ को दो वर्ष पहले जानलेवा हमले के मामले जेल भेजा था.
- अदालत से जमानत मिलने के बाद रामतीर्थ फरार हो गया.
- इसके बाद से रामतीर्थ अदालत में पेशी पर भी हाजिर नहीं हो रहा था.
- अदालत ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया था.
- पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.