हरदोई:जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की गई. कार्रवाई के दौरान शराब बनाने के उपकरण और पैकिंग का सामान भी बरामद किया गया है.
यह नकली शराब पैकिंग के बाद आसपास के गांवों में देशी शराब के तौर पर बेची जाती थी. फिलहाल पुलिस और आबकारी विभाग ने एक घर में छापा मारकर 21 पेटी देशी शराब के साथ ही भारी मात्रा में शराब की पैकिंग, बोतल और ढक्कन बरामद किए हैं. इस मामले में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
- जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए आबकारी विभाग और पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत थाना कछौना के टिकारी गांव में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की.
- इस दौरान छोटे और बबलू सिंह के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की.
- आबकारी विभाग के मुताबिक दोनों के घरों से 21 पेटी विंडीज ब्रांड की नकली शराब और 41 पौआ फाइटर ब्रांड और नकली ढक्कन, रैपर, बारकोड और भारी मात्रा में ढक्कन एक कंपनी के बरामद हुए.
- आबकारी विभाग के मुताबिक यह सभी नकली देशी शराब बनाते थे.
- इन्हीं बोतल में पैकिंग कर इनको आस-पास के इलाके में बेचा जाता था.
- पुलिस और आबकारी विभाग की छापेमारी के दौरान दोनों आरोपी भागने में सफल रहे.
- फिलहाल आबकारी विभाग ने स्थानीय थाना कछौना में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
- पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.