उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण - हरदोई में शारीरिक शोषण

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. मामला कोतवाली इलाके का है.

physical abuse of girl in hardoi
शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण.

By

Published : Nov 25, 2020, 8:12 PM IST

हरदोई:जिले के कोतवाली इलाके में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. पुलिस को दिए शिकायती पत्र में एक युवती ने आरोप लगाया है कि शादी के नाम पर उसका शारीरिक शोषण किया गया. जब उसने शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी के भाई और मां ने दहेज में 5 लाख रुपये देने की मांग की. यही नहीं, जब वह शादी की बात करने युवक के घर गई तो उसके साथ गाली गलौज किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ दुष्कर्म और दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, कोतवाली इलाके के एक गांव की रहने वाली युवती का आरोप है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ऊंचाहार गांव के रहने वाले राजीव कुमार से उसकी जान पहचान हुई, जिसके बाद राजीव ने उससे शादी करने का वादा किया. शादी करने का झांसा देकर राजीव ने उसका शारीरिक शोषण किया. जब उसने शादी का दबाव डाला तो राजीव शादी से मुकर गया. इस दौरान जब उसने राजीव के परिजनों से बात की तो उसके परिजनों ने दहेज में 5 लाख रुपये की मांग की.

पुलिस ने किया मामला दर्ज
पीड़िता के मुताबिक, वह राजीव के घर बातचीत करने गई थी. तभी उसके घर वालों ने उसके साथ गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने दुष्कर्म और दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक अतिशीघ्र इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कराई जाएगी.

एक युवती ने शिकायती पत्र दिया है कि शादी के नाम पर एक युवक ने उसका शारीरिक शोषण किया है. जब उसने शादी के लिए दबाव डाला तो युवक शादी की बात से मुकर गया. इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शीघ्र ही इसमें अग्रिम विधिक कार्रवाई कराई जाएगी.
-अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी

ABOUT THE AUTHOR

...view details