उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग भूलकर हरदोई से पिकअप वैन में सवार हुए 35 मजदूर - people boarded pickup van

लॉकडाउन लागू होने के बाद से प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. इसी क्रम में चंडीगढ़ से हरदोई तक पहुंचे 35 मजदूर एक पिकअप में सवार होते देखे गए. पता करने पर मालूम हुआ कि यह सभी लोग उन्नाव जा रहे हैं. वहीं एक पिकअप में इतने सारे लोगों का सवार होना सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों पर भी सवाल उठाता दिख रहा है.

प्रवासी मजदूर
प्रवासी मजदूर

By

Published : May 16, 2020, 10:32 PM IST

हरदोई: कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन घोषित होने के बाद अधिकतर फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं. इससे कई लोगों का रोजगार छिन गया है. ऐसे में लोग अन्य प्रदेशों से लंबी दूर तय कर अपने-अपने घर जा रहे हैं. वहीं कभी पैदल कभी वाहन से हरदोई पहुंचे 35 लोग एक पिकअप वैन में घर जाने की जद्दोजहद में सवार हो गए और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए.

हरदोई जिले में शहर के सिनेमा चौराहे पर एक पिकअप में कई लोग एक साथ सवार होते हुए दिखाई दिए. यह सभी चंडीगढ़ में नौकरी करने गए थे और लॉकडाउन के बाद वहीं पर फंस गए थे. कामकाज न मिलने की वजह से यह लोग बेरोजगार हो गए. ऐसे में इनके सामने खाने-पीने की समस्या भी खड़ी हो गई, जिसके बाद यह लोग अपने गांव के लिए पैदल ही निकल पड़े. कहीं पैदल तो कहीं किसी वाहन से यह लोग हरदोई तक पहुंचे और यहां एक पिकअप को रोककर उसमें 35 लोग सवार हो गए. इसमें महिलाएं बच्चे और पुरुष सभी लोग शामिल थे.

खास बात यह रही कि इस मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे, लेकिन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अचूक हथियार माने जाने वाले सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन कराने के लिए किसी ने नहीं कहा और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं. इस बारे में एक मजदूर राम बहादुर ने बताया कि वह लोग पंजाब में नौकरी करते थे और वहीं पर फंस गए थे. वह लोग कुल मिलाकर 35 लोग हैं. कहीं वाहन मिला तो कहीं पैदल चलकर ही यहां तक पहुंचे हैं और इस पिकप में सभी लोग बैठकर अपने गांव पंडित खेड़ा (उन्नाव) जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details