हरदोई:जिले में विगत लंबे समय से शहरी इलाकों में संचालित होने वाली अवैध डेयरियों को 6 महीने पहले डीएम की ओर से चेतावनी दी गई थी. आज एक साल बीत जाने के बाद भी शहरी इलाकों में लोग अमान्य ढंग से डेयरी खोले हुए हैं. इन डेयरियों को शहर से बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन और नगरपालिका ने सघन अभियान चलाना शुरू कर दिया है. इस क्रम में नगर पालिका की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ बीते 6 दिनों में शहर की 98 डेयरी को बाहर किया है. साथ ही सभी डेयरी संचालकों के ऊपर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है. इस अभियान का उद्देश्य शहर में फैल रही गंदगी पर रोक लगाना है, ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण कसा जा सके.
98 डेयरी को किया गया बाहर
डीएम के निर्देश के बाद नगर पालिका परिषद की ओर से सघन अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान जिले में अनाधिकृत रूप से संचालित की जा रही डेयरियों के खिलाफ चलाया जा रहा है. ऐसा इसीलिए ताकि जगह-जगह फैलाई जा रही गंदगी पर अंकुश लगाया जा सके. साथ ही साथ दिन-प्रतिदिन दूषित हो रहे वातावरण को स्वच्छ बनाया जा सके. शहर के अंदर संचालित करीब 144 डेयरियों में से 98 को बाहर किया जा चुका है.
6 माह का दिया था समय
डीएम पुलकित खरे ने डेयरी संचालकों को 6 माह का समय दिया था. इस समय अंतराल में सभी संचालकों को अपनी डेयरी शहर से बाहर ले जाना था. आज एक साल बीत जाने के बाद भी शहरी इलाकों में अपनी डेयरियों को धड़ल्ले से चलाकर गंदगी फैला रहे हैं. इस वजह से तमाम संक्रमित बीमारियां फैलने के आसार भी बढ़ गए हैं. इतना ही नहीं शहर के बीच में चल रही सैकड़ों डेयरियां स्थानीय लोगों के लिए भी समस्या का सबब बनी हुई हैं.
896 जानवरों को हटा दिया गया
नगर पालिका ईओ रवि शंकर शुक्ला ने जानकारी दी कि पिछले 6 दिनों में डीएम के निर्देश में चलाए गए सघन अभियान के तहत शहर के अंदर संचालित करीब 144 डेयरियों में से 98 को बाहर किया जा चुका है. इसके साथ ही उनके संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है. साथ ही 896 जानवरों को हटा दिया गया है. इन 98 डेयरियों में अंदर बनी चलनियों को भी तुड़वा दिया गया है, ताकि दोबारा यहां पर डेयरी का संचालन न हो सके. इसी के साथ अधिशाषी अधिकारी ने अन्य बची डेयरियों को भी एक हफ्ते के अंदर निकालने का दावा किया है. ईओ ने अभियान की विधिवत जानकारी, इसके उद्देश्यों और डेयरियों के बाहर जाने के बाद होने वाले फायदों से अवगत कराया.