उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: 'कायाकल्प' से बदलेगी स्कूलों की तस्वीर, बीएसए ने दिए निर्देश - ऑपरेशन कायाकल्प

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ऑपरेशन कायाकल्प योजना की शुरूआत की गई है. इस योजना से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति में सुधार किया जाएगा.

etv bharat
बीएसए ने अधिकारियों को दिए निर्देश.

By

Published : Feb 12, 2020, 9:35 PM IST

हरदोई:सरकार ने 14वें वित्त व राज्य वित्त योजना से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को संतृप्त किए जाने का निर्णय लिया है. इसके तहत जनपद के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सरकारी भवनों को सुधार एवं संतृप्त करने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प योजना शुरू की गई है.

सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इसके अनुपालन के निर्देश दिए गए हैं. कुछ विद्यालयों में सुधार का कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे विद्यालय हैं जो संतृप्त नहीं हुए हैं. ऐसे विद्यालयों को इस योजना के तहत संतृप्त किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश ने की शुरुआत
ग्रामीण स्तर पर बच्चों को अच्छी सुविधाएं मिलें और वह अच्छी शिक्षा हासिल कर सकें, जिसके उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑपरेशन कायाकल्प योजना की शुरुआत की है. इसके तहत 14वें वित्त और राज्य वित्त योजना से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को संतृप्त कराया जाना है. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. हरदोई जिले में जो विद्यालय ऐसे सरकारी भवन जो संतृप्त नहीं हैं या फिर जिनके भवन जीर्णक्षीर्ण हैं.

बीएसए ने अधिकारियों को दिए निर्देश.

विद्यालयों का किया जाएगा जीर्णोद्धार
ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत उनका जीर्णोद्धार किया जाएगा और सभी समुचित व्यवस्थाएं विद्यालय में मौजूद कराई जाएंगी. इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इसके निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने दिए हैं. इसके बाद अब सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने विकासखंड में ग्राम प्रधान और प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को जानकारी देंगे और ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों को संतृप्त कराएंगे.

इससे विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं भी अच्छी होंगी तो वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में शैक्षिक स्तर को भी बढ़ाया जा सकेगा और बच्चों को रुचिकर शिक्षा दी जा सकेगी साथ ही बच्चों को आकर्षित किया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें-मेरठ: फैक्ट्री का लेंटर गिरने से 9 मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कुछ विद्यालयों का काम हो चुका है पूरा
इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि कायाकल्प के तहत जनपद के उच्च एवं प्राथमिक विद्यालयों में सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाना है. इनमें से कुछ विद्यालयों में कार्य पूर्ण हो चुका है. जो विद्यालय छूटे हैं उनके भवनों का सुधार कराया जा रहा है. साथ ही सभी विद्यालयों में समुचित व्यवस्थाएं कराई जाएंगी. इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. जल्द ही बचे हुए कार्य को पूर्ण कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details