उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: हाइवे पर रेस कर रहे दो ट्रकों की भिड़ंत, क्लीनर की मौत - हरदोई सड़क दुर्घटना न्यूज

उत्तर प्रदेश के हरदोई में दो ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई. दरअसल दोनों ट्रक हाइवे पर रेस लगा रहे थे तभी सामने से आई कार को बचाने की कोशिश में आपस में ही टकरा गए. इस हादसे में एक ट्रक क्लीनर की मौत हो गई.

दो ट्रकों में हुई भीषण टक्कर

By

Published : Sep 8, 2019, 5:24 PM IST

हरदोई: जिले में हाइवे पर दो ट्रकों की रेस के चलते बड़ा हादसा हो गया. जहां अचानक सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास में दोनों ट्रक आपस में भिड़ गए और अलग-अलग दिशा में माइनर फांद गए. हादसे में ट्रक से गिरकर एक क्लीनर की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

इसे भी पढ़ें :- हरदोईः 16 बांग्लादेशियों को वीजा की शर्तों का उल्लंघन के आरोप में वापस भेजा

दो ट्रकों की भिड़ंत में क्लीनर की मौत

  • मामला हरदोई-लखनऊ हाइवे पर सण्डीला कोतवाली इलाके के बेगमगंज का है.
  • हाइवे पर दो ट्रक एक दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे.
  • बेगमगंज पुलिया के पहले अचानक सामने से आई कार को बचाने की कोशिशि में दोनों ट्रक की आपस में टक्कर हो गई.
  • एक ट्रक माइनर फांदकर झाड़ियों में जा गिरा तो दूसरा विपरीत दिशा में माइनर फांदकर बिजली के पोल से टकरा गया.
  • हादसे में ट्रक में बैठे 40 वर्षीय क्लीनर राजकुमार की उछलकर गिरने से मौत हो गई.
  • वहीं दूसरे ट्रक के चालक और क्लीनर मौके से फरार हैं.
  • पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कार्रवाई में जुट गई.

दो ट्रक आपस में टकराए जिसमें एक क्लीनर की मौत हुई है जबकि एक ट्रक बिजली के पोल से टकराया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही मामले की तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details