हरदोईःजिले के पाली थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में जानवर जाने के विवाद के चलते शनिवार की रात दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग भी हुई. इस दौरान गोली लगने से एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं सहित चार लोग घायल हो गये हैं. सूचना पर एसपी अनुराग वत्स घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पुलिस हत्यारोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है.
लगभग 1 घंटे तक हुई फायरिंग, 4 लोग घायल
पाली थाना क्षेत्र के दौलतियापुर गांव के ऋषिपाल व जब्बर सिंह के बीच पुराना विवाद चला रहा है. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम ऋषिपाल पक्ष के मवेशी जब्बर सिंह के खेत में चले गए. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पौन घंटे तक करीब 50 से 60 राउंड फायर हुए. इस दौरान गोली लगने से कलेक्टर (62) की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं, नन्ही देवी (56) पत्नी छोटेलाल, जनका देवी (55) पत्नी बाबूराम, नरसिंह (45) पुत्र क्लटर व अनिल (26) गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पाली सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.